केजीएमयू में दलालों का कब्जा, परेशान वीसी ने STF को लिखा पत्र, लगाई ये गुहार!

अगर आप केजीएमयू में इलाज के लिए मरीज को लेकर जाते हैं तो सावधान हो जाइए! केजीएमयू को दलालों ने पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है. यहां खून की दलाली, दवाओं की चोरी कर बेचना, मरीजों को बहला कर निजी संस्थाओं में ले जाना, नौकरी के नाम पर वसूली सहित कई प्रकार की घटनाओं को दलाल अंजाम दे रहे हैं.

लखनऊ- अगर आप केजीएमयू में इलाज के लिए मरीज को लेकर जाते हैं तो सावधान हो जाइए! केजीएमयू को दलालों ने पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है. यहां खून की दलाली, दवाओं की चोरी कर बेचना, मरीजों को बहला कर निजी संस्थाओं में ले जाना, नौकरी के नाम पर वसूली सहित कई प्रकार की घटनाओं को दलाल अंजाम दे रहे हैं.

दलाल भोले-भाले लोगों को जमकर चूना लगा रहे हैं. इनके आतंक से सिर्फ लोग ही नहीं केजीएमयू के वीसी विपिन पुरी भी परेशान हैं. वीसी की परेशानी का आलम यह है कि उन्होंने दलालों से मुक्ति दिलाने के लिए STF को पत्र लिखकर गुहार लगाई है.

वीसी विपिन पुरी ने पत्र में लिखा है कि केजीएमयू परिसर में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है. ये दलाल खून की दलाली, दवाओं की चोरी कर बेचना, मरीजों को बहला कर निजी संस्थाओं में ले जाना, नौकरी के नाम पर वसूली सहित कई गतिविधियों में शामिल हैं. दलालों के इस कृत्य से संस्थान की छवि खराब हो रही है. उन्होंने अपने पत्र में केजीएमयू के कुछ कर्मचारियों पर दलालों से मिले होने का भी आरोप लगाया है.

Related Articles

Back to top button