सप्ताह के सातों दिन खुलेंगें राजकीय स्टेडियम, आम नागरिकों को मिलेगा ये लाभ…

उत्तर प्रदेश में स्थापित सभी राजकीय स्टेडियम आम नागरिकों की सुविधा के लिए सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे। पहले यह स्टेडियम प्रत्येक रविवार को पूरे दिन बंद रहते थे

उत्तर प्रदेश में स्थापित सभी राजकीय स्टेडियम आम नागरिकों की सुविधा के लिए सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे। पहले यह स्टेडियम प्रत्येक रविवार को पूरे दिन बंद रहते थे। रविवार को स्टेडियम खोलने के संबंध में प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है और इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है।

अपर मुख्य सचिव, खेल विभाग, डा0 नवनीत सहगल ने बताया कि रविवार व अवकाश के दिनों में कामकाज करने वाले आम नागरिकों को समय मिलता है। लेकिन रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने पर लोंगों को स्टेडियम में घूमने-फिरने का अवसर नहीं मिल पाता है। इसकों देखते हुए प्रदेश में स्थापित सभी राजकीय स्टेडियम को सप्ताह के सातो दिन खोलने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि रविवार को स्टेडियम के खोलने हेतु वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों आवश्यकतानुसार रोटेशन के आधार पर सप्ताह के अन्य दिनों अवकाश प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये है।

Related Articles

Back to top button