
9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना वहां मौजूद शायद ही किसी ने की होगी दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए मैच मे एक ऐसा पल आया जिसने वहा मौजूद सभी लोगो को खड़ा होकर ताली बजाने को मजबूर कर दिया।
कोलकाता को आखिरी ओवर मे जीत के लिए 29 रन की जरुरत थी और कोलकाता की हार लगभग तय मानी जा रही थी फिर बल्लेबाजी करने आते है रिंकू सिंह।
रिंकू सिंह अपनी टीम के कप्तान नीतीश राणा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे थे और गुजरात के फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने लगातार 3 विकेट लेकर कोलकाता को मुश्किल मे डाल दिया था। तब 25 साल के रिंकू ने अपनी पारी की काफी धीमी शुरुआत की और पहले 14 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए लेकिन आखिरी के 7 गेंदो मे रिंकू सिंह ने 40 रन बनाकर वो कर दिखाया जिसकी तारीफ के लिए शब्द भी कम पड़ गए। रिंकू सिंह की अकल्पनीय बल्लेबाजी के बदौलत कोलकाता ने वो जीत हासिल की जिसकी कल्पना गुजरात टाईटन ने नही की थी.
रिंकू के आईपीएल करियर का ये बेस्ट स्कोर रहा और आईपीएल मे एक बार धोनी ने ऐसा किया था जब राईजिंग पूणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते हुए किॆग्स 11 पंजाब के खिलाफ 23 रन बनाकर जीत दिलाई थी लेकिन रिंकू ने एक कदम आगे बढ़कर यह कारनामा कर दिखाया है।

जब 7 गेंदो पर रिंकू ने मारे 40 रन…
रिंकू सिंह अपनी टीम के कप्तान नीतीश राणा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे थे. 25 साल के रिंकू ने अपनी पारी की काफी धीमी शुरुआत की और पहले 14 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए. लेकिन, रिंकू ने जो आखिरी सात गेंदें खेलीं उसमें उन्होंने 40 रन बनाए. कुल मिलाकर रिंकू सिंह ने 21 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल था.
रिंकू सिंह की कहानी आपको भावुक कर देगी …
अलीगढ़ मे 12 अक्टूबर 1997 जन्मे रिंकू सिंह 5 भाई -बहनो मे तीसरे नंबर पर हैं. रिंकू के पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे. उधर रिंकू को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था, लेकिन उनके पिता इस चीज के खिलाफ थे।
एक बार पिता की बात मानकर वह अपने भाई के साथ काम करने चले गए जहां उन्हे पोछा लगाने का काम मिला था ,रिंकू को यह काम बिल्कूल पसंद नही आया और उन्होने यह काम छोड़कर क्रिकेट खेलना जारी रखा। दिल्ली में खेले गए एक टूर्नामेंट में उन्हें इनाम के तौर पर बाइक मिली थी मिली, जिसे उन्होंने अपने पिता को सौंप दी. रिंकू के बड़े भाई आटो रिक्शा चलाते और रिंकू क्रिकेट प्रैक्टिस करते थे.

रिंकू सिंह के करियर की शुरूआत कैसे हुई –
अंतत: रिंकू कि मेहनत रंग लाई जब 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. रिंकू सिंह ने दो साल बाद पंजाब के खिलाफ मुकाबले से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया. रिंकू ने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया. आईपीएल 2017 की नीलामी में रिंकू को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 10 लाख रुपए में खरीदा था. हालांकि उस सीजन उन्हें एक ही मुकाबला खेलने को मिला था.
हालांकि बाद मे 2018 मे कोलकाता नाईट राइडर्स ने रिंकू सिंह को 80 लाख रुपये मे खरीदा और तब से रिंकू सिंह केकेआर से जुड़े हुए है।
किंग खान ने जब रिंकू सिंह की तारीफ की –
रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए ट्वीट किया –
JHOOME JO RINKUUUUU !!! My baby @rinkusingh235 And @NitishRana_27 & @venkateshiyer you beauties!!! And remember Believe that’s all. Congratulations @KKRiders and @VenkyMysore take care of your heart sir! pic.twitter.com/XBVq85FD09
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 9, 2023
इस शानदार बल्लेबाजी कि वजह से रिंकू सिंह आईपीएल के सुपरस्टार बल्लेबाजों कि लिस्ट मे शामिल हो गए है। साथ ही एक ओवर मे 5 छक्के लगाने वालें खिलाड़ियो मे क्रिस गेल, राहुल तेवतिया ,मार्कस स्टोइनिस और रविन्द्र जड़ेजा और अब रिंकू सिंह शामिल हो गए है।