बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ का टीजर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 4 मार्च को सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी। फिल्म ‘झुंड’ का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें बिग बी अपने ‘झुंड’ के साथ दमदार नजर आ रहे हैं। ‘झुंड’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के टीजर में अमिताभ बच्चों की मंडली के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसमें अमिताभ के अलावा कुछ यंगस्टर्स नजर आ रहे हैं जो अलग-अलग चीजों के जरिए म्यूजिक बना रहे हैं।
पोपटराव मंजुले की यह पहली हिंदी निर्देशन की फिल्म है। बता दें पोपटराव मंजुले को उनकी मराठी फिल्म “सैराट” और “फैंड्री” के लिए काफी सराहा गया है। ये दोनों फिल्म ब्लॉकबस्टर हीट थी। झुंड को लेकर कई बार ओटीटी रिलीज की बातें में सामने आ चुकी है। झुंड की कहानी ‘स्लम सॉकर फाउंडेशन’ के संस्थापक और कोच विजय बरसे की कहानी पर आधारित है। वह अखिलेश पॉल के कोच भी थे, जो स्लम सॉकर बने थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन बिजय बरसे के रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले किया गया है।