पहाड़ पर भी दौड़ेगी ट्रेन, नरकोटा मे पहली एस्केप टनल का निर्माण कार्य पूरा

ड्रीम प्रोजेक्ट चार धाम योजना के ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन में पैकेज 7A के पोर्टल 2 में एस्केप टनल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पूरी परियोजना में यह पहली ऐसी टनल है इसका निर्माण कम समय में पूरा कर लिया गया।

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट चार धाम योजना के ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन में पैकेज 7A के पोर्टल 2 में एस्केप टनल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पूरी परियोजना में यह पहली ऐसी टनल है इसका निर्माण कम समय में पूरा कर लिया गया। यहां लगभग 400 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं जो दिन रात एक कर इस टनल के निर्माण कार्य को पूरा किया।

आपको बता दें कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के 125 किमी के 7 किमी के दायरे में काम कर रही मैक्स कम्पनी ने आज पहला ब्रेक थ्रू कर टनल को आर-पार किया है। टनल के ब्रेक थ्रू होने पर नरकोटा और खांकरा टनल पर कार्य कर रही मैक्स कम्पनी ने इस अवसर पर खुशी जताई है।बी मैक्स कम्पनी के द्वारा आज 1.9 किमी दायरे को ब्रेक थ्रू किया गया। साथ ही अभी तक 7 किमी के दायरे में से 3.5किमी का कार्य पूरा कर दिया गया है। वहीं प्रोजेक्ट के पहले ब्रेक थ्रू होने पर इंजीनियर और एक्सपर्ट ने साथ मिलकर यह काम 521 दिन में आज पूरा किया है।

आरवीएनएल के परियोजना प्रबंधक सुरेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि यह पहला ब्रेक थ्रू पूरी रेल परियोजना के अंतर्गत आज नरकोटा-खांकरा के बीच पूर्ण हुई है। मैक्स कम्पनी के 500 से अधिक इंजीनियर, एक्सपर्ट और वर्करों की मेहनत से आज यह काम पूर्ण हुआ है। मुख्य टनल को अक्टूबर तक आर-पार करने का लक्ष्य रखा गया है।

मैक्स इन्फ्रा के जीएम राजेश कुमार ने बताया कि हमारी पूरी टीम ने रात-दिन मेहनत कर बेहद कम समय मे इस लक्ष्य को पूरा किया है और हमे इस बात की सबसे बड़ी खुशी है कि राज्य भर में यह पहली टनल है जो कि ब्रेक थ्रू हुई है। इसी के साथ स्थानीय निवासी ने कहा कि रेल परियोजना का सपना साकार होने लगा है और उम्मीद है कि इस परियोजना का लाभ यहाँ के लोगों को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button