26 अक्टूबर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने मंत्रिमंडल में कई बड़े फेरबदल किये हैं। इस बदलाव में भारतीय मूल की अनीता आनंद को देश की नई रक्षा मंत्री बनाया गया है।
लंबे समय से कनाडा के रक्षा मंत्री रहे हरजीत सज्जन की जगह अनीता आनंद को देश की नई रक्षा मंत्री का पदभार दिया गया है। रक्षा मंत्रालय के साथ-साथ जस्टिन ट्रूडो ने और भी कई बड़े बदलाव किए हैं।
इससे पहले 1990 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री किम कैम्पबेल भी रक्षा मंत्री रह चुकी हैं। उन्होंने 1993 में 4 जनवरी से 25 जून तक के लिए रक्षा मंत्रालय का पद संभाला था। कनाडा के इतिहास में अनीता आनंद दूसरी महिला रक्षा मंत्री हैं।