
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज पार्टी मुख्यालय में कानपुर के सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया व बैंक ऑफ इण्डिया की कराचीखाना शाखा में लॉकर चोरी के पीड़ितों ने मुलाकात की। इस दौरान पीड़ितों ने अखिलेश यादव से चोरी गए सामान और न्याय दिलाने के लिए मदद मांगी।
अखिलेश यादव से मिलने वाले पीड़ितों में निर्मला तहिलयानी, मीना यादव, सुशीला शर्मा, महेन्द्र सविता ने कहा कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया व बैंक ऑफ इण्डिया की कराचीखाना शाखा कानपुर के अधिकारियों ने गिरोह बनाकर लॉकरों से माल गायब कर दिया गया। बैंक के उच्च अधिकारी पीड़ितों की शिकायत नकारते रहे कि कुछ नहीं हुआ जबकि बैंक के 11 लॉकर टूटे थे।
पीड़ितों ने अखिलेश यादव से इस मामले को प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के समक्ष उठाकर नुकसान की भरपाई बैंक से करवाने में मदद मांगी। साथ ही प्रदेश सरकार से पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलवाने की भी मांग की। अखिलेश यादव ने पीड़ितों को मदद का आश्वासन देते हुए वित्त मंत्री भारत सरकार को पीड़ितों का सामान उक्त बैंक से वापस दिलाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। इस मौके पर व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता भी मौजूद थे।