गणतंत्र दिवस पर पुलवामा जैसे आतंकी हमले की आशंका, इंटेलिजेंस ने जारी किया अलर्ट…

गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। आज यानी 23 जनवरी से गणतंत्र दिवस-2022 की फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू हो गई है। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 30 जनवरी को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में होगा। इस ‌साल सेना के तीनों अंगों और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के कुल 16 मार्चिंग दस्ते राजपथ पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों के सामने मार्च पास्ट करेंगे।

बता दें, सुबह 10.30 बजे फुल ड्रेस रिहर्सल का कार्यक्रम होगा। जिसके लिए कई मार्ग बंद, कई जगह डायवर्जन किया गया है। परेड विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक रिहर्सल होगी। जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने यातायात एडवायजरी जारी की। इस‌ साल गणतंत्र दिवस परेड में सबसे बड़ा और भव्य फ्लाइपास्ट होने जा रहा है, जिसमें वायुसेना, नौसेना और थलसेना के कुल 75 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे।

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दरअसल, दिल्ली मे आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। जिसके बाद दिल्ली इंटेलिजेंस ने अलर्ट जारी किया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV