सदन में अखिलेश-केशव के बीच हुई तीखी नोंक-झोंक, विधानसभा में हुआ हंगामा, सीएम ने किया बीच-बचाव, पढ़े पूरी खबर…

लखनऊ : आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही रोचक हो गयी जब विधानसभा में अखिलेश और केशव मौर्य की तीखी नोकझोंक हो गयी। केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर अखिलेश यादव नाराज बेहद नाराज हुए। बातचीत का दौर शुरू होने के साथ ही अख‍िलेश और केशव में बहस का नजारा बन गया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा सैफई में विकास के लिए पैसा कहां से लाते थे। क्या सैफई की जमीन बेचकर सड़कें बनवाई थीं।

केशव के इसी बयान पर अखिलेश ने नाराजगी जाहिर की और पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा विकास के लिए तुम कहां से पैसा लाए थे। तुम क्या पिताजी से पैसा लाए हो। वहीं मामला बढ़ता देख मुख्यमंत्री योगी को बीच-बचाव करना पड़ा और उन्होंने कहा डिप्टी CM के लिए गलत शब्द का प्रयोग न हो। सदन में असभ्य शब्दों का प्रयोग ठीक नहीं है। नेता प्रतिपक्ष जी इतना उत्तेजित होना ठीक नहीं।

विधान सभा में अखिलेश यादव डिप्टी सीएम केशव मौर्या के बीच बहस हुई है, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को डिप्टी सीएम का सम्मान करना चाहिए। विपक्ष के नेताओं को डिप्टी सीएम को सुनना चाहिए, माहौल खराब नहीं करना चाहिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज तू-तू मैं-मैं हुई हैं इसे कार्यवाई का हिस्सा नहीं होना चाहिए।

एम्स की ज़मीन देने के मामले में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा था कि किसी के पिता जी का कोई पैसा नहीं लगा है इस पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई और मामला गर्म हों गया, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले को सम्हालते हुए कहा कि डिप्टी सीएम के लिए गलत शब्द का प्रयोग नहीं होना चाहिए।

वहीं हमला बोलते हुए केशव मौर्या ने कहा समाजवादी पार्टी पिछड़ा विरोधी है गरीबों की विरोधी है और इसीलिए जनता ने 2014 से लेकर आज तक हर चुनाव में नकार दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगले 25 साल तक समाजवादी पार्टी विपक्ष में ही बैठेगी सपा नहीं चाहती थी कि केशव प्रसाद मौर्य दोबारा उप मुख्यमंत्री बने।

Related Articles

Back to top button