मनोरंजन डेस्क- स्त्री फिल्म काफी हिट साबित हुई थी, वहीं हाल में रिलीज हुई इसकी सीक्वल स्त्री 2 भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, स्त्री 2 पूरे देशभर में 500 करोड़ के ऊपर कमाई कर चुकी है, इस फिल्म में राजकुमार राव का दमदार अभिनय रहा है, वहीं क्या आप जानते हैं कि विक्की कौशल को ‘स्त्री’ में राजकुमार राव का निभाया रोल ऑफर हुआ था ।
दरअसल, हाल में एक इंटरव्यू में विक्की कौशल से जब पूछा गया कि क्या उन्हें किसी फिल्म को रिजेक्ट करने का अफसोस है, क्योंकि वो बाद में बड़ी हिट बन गई। इसी सवाल का जवाब देते हुए विक्की कौशल ने कहा कि उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म में काम करने के लिए ‘स्त्री’ को रिजेक्ट कर दिया था। “मुझे उस वक्त ‘स्त्री’ का ऑफर मिला था, लेकिन मैंने ‘मनमर्जियां’ के लिए ऑफर को ठुकरा दिया। विक्की को ‘मनमर्जियां’ के लिए काफी तारीफ मिली थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं, ‘स्त्री’ हिट रही थी।
फिल्म ‘स्त्री’ साल 2018 में रिलीज हुई थी और इसको दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। फिल्म में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थीं। ये फिल्म अपने अनोखे हॉरर-कॉमेडी और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था जिसको देखते हुए मेकर्स ने इसकी सीक्वल बनाने का फैसला किया ।’स्त्री 2′ जब रिलीज हुई थी बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर छा गई। ‘स्त्री 2’ के लिए राजुकमार राव को खूब अप्रिशिएट किया जा रहा है। फिल्म की सक्सेस ने उनके करियर में एक नई अचीवमेंट जोड़ दी है।