जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क है. बीते कुछ हफ्तों पहले जिस तरह से जुमे की नमाज के बाद शहर-शहर पत्थरबाजी और हिंसा की घटनाएं सामने आईं थी, उसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी. इसके बाद राज्य के हर बड़े छोटे शहर में प्रशासन की सतर्कता नजर आ रही है. राजधानी लखनऊ में भी शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर प्रशसन अलर्ट दिखा.
लखनऊ में शुक्रवार को PAC की 165 कंपनियों को तैनात किया गया है, वहीं मौके पर पारा मिलिट्री की भी 10 कंपनिया तैनात हैं. जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है लिहाजा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.
राजधानी लखनऊ के हर संवेदनशील इलाके में सुरक्षाबल गस्त कर रहे हैं और सुरक्षा में किसी प्रकार की चूंक ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए PAC की 165 कंपनियां और पैरामिलिटरी की 10 कंपनियों ने मोर्चा संभाला है. इसके साथ ही राज्य के हर जिलों में शांतिपूर्वक नमाज अदायगी के लिए सेक्टर स्कीम लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं और पुलिस के आला अधिकारियों को फील्ड में रहने के भी निर्देश दिए गए हैं.