जब तक नही होगी प्रदेश की सड़के गड्ढा मुक्त अधिकारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, PWD ने जारी किया फरमान

शासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को 15 नवंबर तक किसी प्रकार की कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी. इसके लिए आदेश भी जारी किया गया है.

Desk: प्रदेश की योगी सरकार यूपी की सड़को को 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने की तैयारी में है. सरकार ने पहले ही कहा है कि प्रदेश की सारी सड़के 15 नवंबर तक बिना गड्ढों की होंगी. इसको लेकर सरकार सख्त है और लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए अधिकारियों की आगामी सारी छुट्टीयां रद्द कर दी गई है.

शासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को 15 नवंबर तक किसी प्रकार की कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी. इसके लिए आदेश भी जारी किया गया है. दरअसल सरकार का लक्ष्य है कि आगामी शहरी से लेकर ग्रमीण क्षेत्र तक की सभी सड़के गड्ढा मुक्त हों. ऐसे में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उक्त तिथि तक कर्मचारियों और अधिकारियों के सारे अवकाश को रद्द करने का आदेश जारी किया गया है.

गड्ढामुक्त अभियान को लेकर फैसला लेते हुए ये भी कहा गया है कि अधिकारियों को हर दिन प्रगति रिपोर्ट भेजनी होगी. इसी के साथ जहां जहां भी सड़को का निर्माण कार्य किया जा रहा है वहां पर निर्माण कार्यों की जांच के लिए टीमों को भेजा जाएगा जो कार्य की गुर्णवक्ता की जांच करेंगी. 10 दिनों में मुख्यालय स्तर से टीमें भेजी जाएगी.

आपको बता दें कि प्रदेश के कई स्थानों से सड़के के खराब होने की तस्वीरे सामने आती थी ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश की सभी सड़को को 15 नवंबर तक गढ्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया साथ ही तय सीमावधि के भीतर ही कार्य को पूरा करने का भी आदेश दिया गया है.

Related Articles

Back to top button