
उत्तरपदेश के कुशीनगर में कल टॉफी खाने के बाद 4 बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद आज सपा का प्रतिनिधिमण्डल कुशीनगर जाएगा और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा। वहीं इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिये है।
इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार की मदद करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया है। बता दे कि मरने वालों में 2 बच्चे और 2 बच्चियां है। और यह मामला कसया थाना क्षेत्र के सिसई के लठऊर टोला का है। वहीं एक साथ 4 बच्चों की मौत के बाद से पुलिस प्रशासन के लोग जांच में जुट गये है।
वहीं इस बारे में मीडिया से बात करते हुए मरने वाले बच्चों के पिता ने बताया था कि, दरवाजे पर फेंकी गयी टॉफी को खाने से बच्चों की तबीयत खराब हुई। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बता दे कि पीड़ित परिवार अनुसूचित जनजाति (लठऊर) से आते हैं ।