प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी को उतारा मौत के घाट

पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि कुछ दिन से मृतक संजय साहनी से उसका विवाद चल रहा था। ऐसे में बात करने पर मृतक उसके साथ गालीगलौच करने लगा

वाराणसी- उत्तरा प्रदेश के वाराणसी जनपद में फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी की हत्या कर दी। मामला वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ विवाद के बाद प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी से मिलकर पूर्व प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में हत्यारोपी प्रेमिका और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि विगत बुधवार को धोबी घाट निवासी 28 वर्षीय संजय साहनी नामक ई – रिक्शा चालाक का शव खून से लतपथ अवस्था में मिला था। इस मामले में प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस हिरासत में आते हुई टूटी प्रेमिका खोला पूर्व प्रेमी के हत्या का राज…

संजय साहनी के हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने परिजनों के आशंका पर मृतक की प्रेमिका से पूछताछ किया। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका ने पुलिस के सामने पहले मृतक से किसी प्रकार का संबंध न होने की बात कही, लेकिन जैसे ही पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो प्रेमिका टूट गई और पुलिस के सामने सभी राज उगल दिए. पुलिस ने बताया कि हिरासत में ली गई युवती (प्रेमिका ) ने संजय साहनी के हत्या की बात स्वीकार किया।

पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि कुछ दिन से मृतक संजय साहनी से उसका विवाद चल रहा था। ऐसे में बात करने पर मृतक उसके साथ गालीगलौच करने लगा, इस बात से नाराज होकर युवती ने पूर्व प्रेमी को अपने रास्ते से हटाने का मन बनाया। इसके लिए युवती ने अपने प्रेमी पिंटू से सहयोग मांगी और दोनों ने मिलकर संजय साहनी के हत्या कि साजिश रच डाली।

पूर्व प्रेमी को शराब के नशे में प्रेमिका ने शहर घुमाया और फिर कर दी हत्या

प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी संजय साहनी को मिलने के लिए बुलाया और नए प्रेमी पिंटू ने संजय साहनी को शराब पिलाया। शराब के नशे में तीनो शहर में घूमते रहे.रात होते ही युवती के प्रेमी ने शराब ऑफर करते हुए पूर्व प्रेमी को दोबारा शराब पिलाया। उसी रात घूमते हुए शराब के नशे में जब सारनाथ क्षेत्र में पहुंचे तो प्रेमी और प्रेमिका ने सुनसान इलाके में पूर्व प्रेमी के गले को ब्लेड से रेत दिया, जिससे पूर्व प्रेमी संजय साहनी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं शव को ठिकाने लगाते हुए पूर्व प्रेमी पिंटू और प्रेमिका अपने घर वापस आ गए.

पुलिस की सक्रियता और Cctv से खुला हत्या का राज…

सोमवार से घर से लापता हुए संजय साहनी के परिजनों ने आदमपुर थाने की पुलिस से शिकायत करते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाया था. संजय साहनी के गुमशुदगी को लेकर पुलिस जांच के Cctv कैमरे में दौरान सोमवार को मृतक संजय साहनी एक युवक और युवती के साथ जाता दिखाई दिया। युवती की पहचान परिजनों ने संजय साहनी के प्रेमिका के रूप में किया था,जिसके बाद संजय साहनी के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाया। पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button
Live TV