गोरखपुर में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल, पुलिस की पकड़ से आरोपी दूर

गोरखपुर : एंटी रोमियो स्क्वाड और पुलिस की हाईटेक होने के बावजूद लड़कियों के साथ छेड़खानी और मारपीट की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। बात करें गोरखपुर की तो यहां की एक छात्रा ने मनबढ़ शोहदों की वजह से अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी। पीड़िता ने बताया कि वह जब स्कूल से घर के लिए जाती तब रास्ते में मनबढ़ शोहदे छात्रा के साथ छेड़खानी और जबरिया बात करने का दबाव बनाता।

पीपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा दबंग शोहदे की हरकतों से इतनी परेशान हो गयी हो गयी वह स्कूल छोड़ दिया। पीड़िता ने बताया कि वह लोकलाज के डर से इसको छुपाती रही।

छात्रा के लगातार विरोध के बाद भी आरोपित की हरकत नही हुई कमऔर शोहदे की हरकत दिन प्रतिदिन बढ़ती गयी। जिससे छात्रा आहात होकर परिजनों से घटनाक्रम की जानकरी दी। माता पिता को आपबीती बता छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। परिजन की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।

Related Articles

Back to top button