ICC WC 2023: लखनऊ के इकाना में हो सकते हैं दो वर्ल्ड कप मैच, जानें क्या होगी अहमियत ?

इस साल होने वाले ODI विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है . हालांकि 31 मार्च से IPL की शुरुआत हो रही है और सभी टीमों ने तैयारिया शुरु कर दी है. इसके बाद ODI विश्व कप कि शुरुआत होनी है जिसके लिए बीसीसीआई ने देश मे कई स्टेडियमों को चिन्हित किया है।
इसमें लखनऊ के भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम को भी रखा गया है । एकाना क्रिकेट स्टेडियम पर बीसीसीआई की नजर बनी हुई है क्योकि यह स्टेडियम सभी तकनीकि सुविधाओ से लैस है।
पिछले साल अक्टूबर मे हुए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के बीच बारिश होने के बावजूद 40-40 ओवर का मैच खेला गया था और किसी खिलाड़ी को कोई तकलीफ नही हुई थी जिसकी इसकी प्रशंसा आईसीसी के प्रतिनिधिय़ो ने भी की थी. तभी एकाना क्रिकेट स्टेडियम के निदेशक सिन्हा ने बताया था कि विश्व कप मैचो मे से एक मैच एकाना क्रिकेट स्टेडियम को जरुर मिलेगा।

आगामी 2023 ODI अपने आप मे भारत के लिए बहुत अहम होने वाला है । जिसमे भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा , शुभमन गिल ,विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव पर खास नजरें होंगी।
हालांकि सूर्यकुमार यादव,आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए ODI के पिछले तीन मैचों मे लगातार शून्य पर आउट हुए है जिससे वह आलोचको और क्रिकेट प्रसंशको के निशाने पर है।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव की ODI फार्म पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि जबकि सूर्यकुमार यादव T20 के बादशाह है, लेकिन उन्हे ODI फार्म पर थोड़ा और मेहनत की जरुरत है।

Related Articles

Back to top button
Live TV