
उत्तराखंड सरकार के लिए यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला जी का जंजाल सा हो गया है। एक तरफ जहां इस मामलें को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो दूसरी ओर लगातार इस मामलें में गिरफ्तारियों का दौर चल रहा है। उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामलें में एसटीएफ को एक और सफलता हाथ लगी है। UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। ये गिरफ्तारी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गोमतीनगर हुई है।
उत्तराखंड पेपर लीक मामले में एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम एसटीएफ ने नकल सरगना सादिक मूसा के साथी संपन्न राव को लखनऊ के गोमती नगर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए अभियुक्त के पास से 3.80 लाख कैश बरामद हुआ है।
इस पूरे प्रकरण मे अभी तक एसटीएफ नें कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक कुल 92 लाख कैश भी बरामद किया है। UKSSSC पेपर लीक मामले में अभियुक्तों की करोड़ों की अवैध संपत्ति का भी पता चला है, अभी तक दर्जनों बैंक अकाउंट को भी फ्रिज किया जा चुका है।