
Desk: यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की जांच एसटीएफ कर रही है. इस मामलें में अभी तक एसटीएफ नें 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामलें अभी तक 10 सरकारी कर्मियों की संलिप्तता पाई गई है. मामले को लेकर सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि सरकार इस मामले की जांच एसटीएफ से नही बल्कि सीबीआई से कराए जिससे निपक्षता के साथ दोषियों तक आसानी से पहुंचा जा सके.
इस मामले को लेकर सरकार का कहना है कि पूरे मामले की की निष्पक्ष जांच की जा रही है. जल्द से जल्द पूरे मामले मे सभी दोषियों तक पहुंचा जा सकेगा. अभी तक कुल 30 गिरफ्तारियां की गई हैं एसटीएफ इन आरोपियों के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के अभियान में लगी है.
क्या है पूरा मामला?
UKSSSC नें 04 और 05 दिसंबर 2021 को लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. कुल 854 रिक्त पदों के लिए आयोग की यह सबसे बड़ी परीक्षा थी, जिसमें कई विभागों से 13 कैटेगरी की पोस्टिंग भरी जानी थी. परीक्षा में कथित हेराफेरी के मामले में देहरादून पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. शुरुआती जांच के बाद मामला STF को सौंप दिया गया था.
इस पेपर लीक मामले नें जब तूल पकड़ा तो 22 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस भर्ती घोटाले को लेकर में रिपोर्ट दर्ज करने और एसटीएफ को जांच करने के निर्देश दिए थे.
पेपर लीक मामले में उत्तराखंड के सीएम नें डीजीपी को निर्देशित करते हुए कहा कि मामले में त्वरित कार्यवाही हो और दोषी लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. वहीं STF ने अब तक 30 लोगों की गिरफ्तारी की है. एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने कहा है कि गिरफ्तार लोगों में 10 से ज्यादा सरकारी कर्मचारी और अधिकारी हैं, जिससे इसके पूरे नेक्सेस इसका भी भंडाफोड़ हो रहा है.
STF कर रही है कार्रवाई
एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि अब तक इन आरोपियों से 1 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई है. आरोपियों के पास बेनामी और अवैध संपत्ति के तौर पर करोड़ों रुपए की संपत्ति है जिसकी जानकारी विवेचना में सामने आई है. प्रमुख आरोपियों के संबंधित जनपदों ने अलग-अलग टीमें भेजी गई हैं जो इन की अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाही भी शुरू करेगी. मामले में ईडी को भी संबंधित कागजात उपलब्ध कराए गए हैं.
एसएसपी एसटीएफ का कहना है कि जो भी लोग इस अपराध में शामिल हैं और अपराध की संपत्ति के हिस्सेदार हैं उन सभी का पता लगाया जा रहा है और उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जो मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन लोगों को अभी पकड़ा नहीं जा सका है वे भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. अलग अलग टीम कार्यवाही कर रही हैं. इस भर्ती मामले में उन छात्रों पर भी कार्रवाई की जाएगी जिन्होनें नकल करने का प्रयास किया है. आगे होनें वाली किसी भी परिक्षा में वो शामिल नहीं हो पाएंगे.