उमेश पाल मर्डर केस: CCTV फुटेज होने के बाद भी STF व क्राइम ब्रांच के हाथ नहीं आया कोई आरोपी, घटना हुए बीते आठ दिन !

उत्तर प्रदेश में बीते शुक्रवार को घटित हुई उमेश पाल की हत्या की घटना का अभी कोई सख्स पुलिस के हाथ नहीं लगा हैं। दिल दहला देने वाली इस घटना में ....

उत्तर प्रदेश में बीते शुक्रवार को घटित हुई उमेश पाल की हत्या की घटना का अभी कोई सख्स पुलिस के हाथ नहीं लगा हैं। दिल दहला देने वाली इस घटना में अभी तक पुलिस आरोपियों की तलाश नहीं कर पाई हैं। कैमरे में कैद हुई जिस बारदात की पूरी फिल्म पुलिस के पास हैं उससे जुड़ा कोई आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया हैं। इस मामले में लगातार पुलिस छापेमारी और अतीक के परिवार पर कार्रवाई कर रही हैं।

उमेश पाल मर्डर केस में सरकार ने कई STF की टीम का भी गठन किया हैं। इसमें पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें इन पूरे हत्याकांड की बारीकी से जाँच कर रही हैं। इसके बाबजूद घटना को हुए आठ दिन हो चुके हैं। और कानून के हाथ अभी तक आरोपियों से दूर हैं।

बता दें कि 24 फरबरी को धूमनगंज के सुलेमसराय में राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी। इस दिन उमेश पाल के अतिरिक्त उनकी सुरक्षा में लगे 2 सिपाहियों की भी मौत हो गयी थी। एक सिपाई की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुधवार को PGI में इलाज के दौरान दूसरे सिपाही की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button
Live TV