Union Buget Update : वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण, कैबिनेट बैठक के बाद पेश होगा केंद्रीय बजट

बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें आर्थिक बजट से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी. साल 2024 में केंद्रीय चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी बजट है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज के बजट में आमजन के लिए कुछ खास हो सकता है. उम्मीद है कि टैक्स स्लैब में आमूलचूल बदलाव हो सकता है.

बुधवार 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का 5 वां बजट पेश करेंगी. बुधवार सुबह 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. सुबह 9 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्त मंत्रालय पहुंची. उनके हाथ में लाल रंग का एक बॉक्स था जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 का पेपरलेस बजट था.

बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें आर्थिक बजट से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी. साल 2024 में केंद्रीय चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी बजट है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज के बजट में आमजन के लिए कुछ खास हो सकता है. उम्मीद है कि टैक्स स्लैब में आमूलचूल बदलाव हो सकता है.

इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी, आम आदमी की आय का स्रोत बढ़ाने के लिहाज से इस बजट को बेहद अहम माना जा रहा है. लोगों को उम्मीद है कि बजट के जरिए, शिक्षा, स्वास्थय, किसान, निम्न वर्ग, माध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत दी जा सकती है. बहरहाल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी है और कैबिनेट बैठक के बाद उनका बजट संबोधन होगा.

Related Articles

Back to top button