
रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, भारत समाचार
वाराणसी : कारगिल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत की हजारों किमी जमीन चीन के द्वारा है छीने जाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. राहुल गांधी के इन आरोपों को केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने खारिज किया है. किशन रेड्डी ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि “राहुल गांधी को अपने परिवार से पूछना चाहिए कि उनके समय में भारत सरकार ने किन -किन देशों को कितनी जमीन दिया है.”

जवाहर लाल नेहरू ने स्वीकारा था चीन के द्वारा भारत की जमीन छिनने की बात : किशन रेड्डी
राहुल गांधी के आरोपों को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि भारत की संसद में खुद पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि भारत से जो जमीन चीन ने लिया है वह खेती के लायक नहीं है, वह जमीन किसी उपयोग की नही है. ऐसे में भारत से चीन की जमीन लेने पर भारत को कुछ नही हुआ. इस लिए राहुल गांधी से कोई कहानी सुनने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी के किसी भी प्रश्न का जवाब देना जरूरत नही है. देश जितना भी झुका है वह कांग्रेस के समय में किया. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्वस्तर पर ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे है.

विपक्ष का नेता कौन है , वह किसके नेतृत्व में काम कर रहे है : केंद्रीय पर्यटन मंत्री
विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर सवाल किए जाने पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने कांग्रेस और विपक्ष से सवाल किया कि विपक्ष का नेता कौन है और वह किसके नेतृत्व में काम कर रहे हैं. देश की जनता विपक्ष को समर्थन करेगी भी तो किसका नेतृत्व देखकर करेगी ? इस सवाल का विपक्ष के पास कोई जवाब नहीं है. इसलिए ऐसे गठबंधन से देश को कोई लाभ नहीं होता, इस गठबंधन से देश को सिर्फ नुकसान ही होगा.