सीएम के निर्देशो के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरतने का कोई मौका छोड़ने को तैयार नही हैं। ताजा मामला दो दिन पुराना है, जिसका वीडियो सामने आने पर एक्सईएन सिंचाई की लापरवाही सामने आई है। बांगरमऊ तहसील सभागार में बीते शनिवार को जनपद की मुखिया जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व एसपी दिनेश त्रिपाठी की मौजूदगी में तहसील समाधान दिवस चल रहा था। जिसमे फरियादी बड़ी संख्या में अपने समस्याओं को लेकर पहुँचे थे। तभी एक अधिकारी मोबाइल में गेम खेलते रहे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से क्षेत्र में तरह-तरह की चाचाओं का दौर जारी है।
एक तरफ योगी सरकार ने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के लिए चाहे जितने फरमान जारी किए हो लेकिन अधिकारियों के रवैए में कोई सुधार नहीं आया है। अमूमन कहा जाता है कि अफसर अलर्ट मोड पर रहते हैं और काम में रुचि रखते हैं लेकिन जनपद उन्नाव के बांगरमऊ तहसील सभागार में सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अपनी मनमानी करते, आला अफसरों के सामने मोबाइल चलाते हैं। मोबाइल किसी काम के लिए नहीं बल्कि गेम खेलने के लिए चला रहे थे।
जब जिलाअधिकारी और पुलिस अधीक्षक तहसील सभागार में दूर-दराज के गांवों से आए लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे। ऐसे में सिंचाई विभाग के एक्सईएन जो DM, SP की उपस्थिति में अपने मोबाइल में गेम खेल रहे थे। गेम खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। बांगरमऊ तहसील मे शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन हुआ, जिसने खुद जिला अधिकारी अपूर्व दुबे वा पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे और उनका तत्काल निस्तारण कर रहे थे।
लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि उन्नाव के जिला अधिकारी अपूर्व दुबे व एसपी दिनेश त्रिपाठी लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं लेकिन सभागार में अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग दीपक कुमार द्वारा अपने मोबाइल पर गेम खेलते देखा गया। उन्नाव जिले के बांगरमऊ तहसील में तो हालात यह हैं। कि तहसील दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजन पर भी जनता की समस्याएं सुनने के बजाय मोबाइल पर गेम खेलने में मस्त रहते है। और यह कारनामा कोई और नहीं अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग से दीपक कुमार द्वारा किया जा रहा था। जब जिले के बड़े अफसरों के सामने इस तरह से मोबाइल में गेम खेला जा रहा तो अंदाजा लगा सकते हैं कि अपने क्षेत्र में किस तरह से कार्य करते होंगे। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।