उन्नाव: सड़क विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीट कर की निर्मम हत्या…

उन्नाव से खबर है, यहां बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में देर रात चारपाई पर लेटे एक रिटायर्ड आरपीएफ के बुजुर्ग की एक युवक ने भाला से पीट-पीटकर घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय देर रात बुजुर्ग की मौत हो गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना बांगरमऊ के कलवारी मोहम्मदाबाद गांव में बैजू लाल 70 वर्षीय वृद्ध की उसी के गांव के श्रवण वर्मा जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, लोहे का भाला मारकर घायल कर दिया था, घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर ले जाया गया था, उनकी वहां मृत्यु हो गई है। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि बांगरमऊ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कलवारी निवासी 78 वर्षीय बैजुलाल आरपीएफ में थे, जो 2003 में रिटायर हो गए थे। जिसके बाद वह परिवार के साथ गांव में रहते चले आ रहे है। बताया जा रहा है कि कल देर शाम वह गांव के पास झोपड़ी में बंधे पशुओं की देखभाल के लिए रुके थे जहाँ वे चारपाई पर लेटे हूए थे, तभी गांव के ही एक युवक ने अचानक उनपर लोहे के भाले से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वो बुजुर्ग को लेकर अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गई।

वहीं हत्या की सूचना पर आज सुबह बांगरमऊ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों के मुताबिक एक रास्ते के निकास को लेकर आरोपी के परिजनों से मामूली कहासुनी हुई थी, इसके अलावा उनकी कोई रंजिश भी नहीं है।

एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना बांगरमऊ के कलवारी मोहम्मदाबाद गांव में बैजू लाल 70 वर्षीय वृद्ध की उसी के गांव के श्रवण वर्मा जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, लोहे का भाला मारकर घायल कर दिया था, घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि बांगरमऊ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button