UP : हाईस्कूल का पेपर देने जा रहे छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, घटना से इलाके में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में दबंगो को पुलिस प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं दिखाई दे रहा है। हाईस्कूल का पेपर देने जा रहे छात्र से बाइक सवार दबंगों ने मारपीट करते हुए मारी गोली, जिसके चलते छात्र की मौके पर हुई मौत। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र के धरौली गांव निवासी सुशील कुमार सिंह का पुत्र सौरभ उर्फ देवांश सिंह आज अंतिम पेपर देने के लिए घर से कॉलेज जा रहा था। रास्ते में ही हमलावरों ने उसे अपनी गोली का निशाना बना दिया। सूचना जैसे ही घर पहुंची वैसे ही एक कोहराम मच गया।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुटी, घटना स्थल पर सीओ समेत भारी पुलिस बल मौजूद, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के धरौली और रसूलाबाद के बीच की घटना।

Related Articles

Back to top button
Live TV