UP : आज़म के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा तो भड़के अब्दुल्ला, बोले- एक अधिकारी मिटाना चाहता है हमारा परिवार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं रामपुर शहर विधायक आजम खां के खिलाड़ बुधवार को एक और मुकदमा दर्ज लिया गया। गवाह को धमकाने के आरोप में यह नया मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शरू कर दी। वहीं पिता आज़म खान पर एक और मुकदमा दर्ज होते ही अब्दुल्ला आज़म एसपी से मिलने केम्प कार्यालय पहुंच गए और मुरादाबाद मंडल कमिश्नर पर जमकर निशाना साधा।

मीडिया से मुख़ातिब होते हुए सपा नेता अब्दुल्ला आज़म खाँ ने कहा रामपुर में मजाक चल रहा है। पहले बकरी चोरी, भैंस चोरी अब गवाहों को धमकाने का आरोप ये सब क्या है सोचो हमारे वालिद आज़म खाँ अस्पताल में भर्ती हैं इसके बावजूद केस दर्ज हो रहें हैं।

जुडिशियल सिस्टम पर सवाल उठाते हुए अब्दुल्ला आज़म ने कहा अब फैसले भी केस लिखाने वालों से ही करा दे। जुडिशियल सिस्टम खराब हो गया है। भैंस चोरी करने वाले देखो क्या करा रहें हैं। मुरादाबाद मंडल कमिश्नर पर निशाना साधते हुए बोले मंडल में एक अफसर हैं उन्हें एक परिवार को मिटाने की चिंता है बस रामपुर में इसी लिए सारे नियमों को ताख पर रख यहां जमें हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV