
आज सपा कार्यालय में विधान मंडल दल की कल होने वाले विधानसभा सत्र को देखते आहूत हुई। जिसमें कल किस तरह से सरकार को घेरा जाए उसकी रणनीति बनी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की अगुवाई में हुई बैठक के बाद सपा विधायक अतुल प्रधान ने भारत समाचार से खास बात चीत करते हुए कहा कि सत्र इतना छोटा है कि सपा सबसे पहले सत्र को बढ़ाने की मांग राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान करेगी।
जिससे जनता के मुद्दे अच्छे से उठाये जा सके साथ ही मंहगाई, बेरोजगारी सहित कई मुद्दे है जिनको जोर शोर से उठाया जाएगा। डीजल पेट्रोल के दामों में हुई कमी पर कहा कि पहले दो गुनी दर सरकार बढ़ाती है और उसमें कुछ कम करके स्टंट कर रही है सरकार।
वहीं सपा विधायक इरफान सोलंकी ने खास बात चीत भारत समाचार से करते हुए कहा कि सरकार ने वादे किए है उन वादों का क्या हुवा। जनता ठगी महसूस कर रही है साथ ही कानपुर में बिजली पानी मेट्रो जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाएंगे। वही आजम खान के मुद्दे पर कहा कि आजम खान हमारे वरिष्ठ नेता है और कल वो सत्र में शामिल होंगे। इतना ही नही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बगल की कुर्सी में बैठेंगे।