
लखनऊ : अमेठी में महिला दारोगा की संदिग्ध मौत के मामले में आज सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात की। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा महिला दारोगा की मृत्यु दु:खद है। रश्मि यादव ने ‘जनता की सेवा के लिए नौकरी ज्वाइन की थी। मेहनत से पढ़ाई कर नौकरी पाई थी। आज यूपी के हर थानों पर राजनैतिक दबाव है।
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में जाति के आधार पर काम हो रहा है और सिर्फ एक जाति के लोगों का दबदबा है। यूपी के संगमनगरी प्रयागराज में 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी लेकिन वहां की पुलिस सो रही थी।
बता दें कि अमेठी जिले में मोहनगंज थाने की महिला चौकी प्रभारी रश्मि यादव ने बीते शुक्रवार को दोपहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक रश्मि यादव (33) ड्यूटी से दोपहर बाद अपने कमरे पर गई थीं और जब किसी काम से उनको फोन किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद आवास पर जब पुलिसकर्मी भेजे गए तो दरवाजा बंद था और खिड़कियां भी बंद थीं।