
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज़म खां को लेकर पहली बार बयान सामने आया। उन्होंने कहा पूरी समाजवादी पार्टी उनकले समर्थन में खड़ी है। हम उनकी जमानत के प्रयास कर रहे है और करेंगे। वहीं, जेल में सपा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात से आजम खान के इनकार करने पर सपा अध्यक्ष ने भी पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में महिला उपनिरीक्षक रश्मि यादव के परिजनों से मिलने के लिए गए थे। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा महिला दारोगा की मृत्यु दु:खद है। रश्मि यादव ने ‘जनता की सेवा के लिए नौकरी ज्वाइन की थी। मेहनत से पढ़ाई कर नौकरी पाई थी। आज यूपी के हर थानों पर राजनैतिक दबाव है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक व प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव की मुलाकात के बाद सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा आज आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे। हालांकि सपा नेता ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। वहीं सपा विधायक ने जेल प्रशासन पर मुलाकात न कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं।