
लखनऊ. यूपी की रामपुर और आजमगढ़ सीट पर उपचुनाव की जंग जारी है। उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश यादव निरहुआ ने नामांकन दाखिल किया, तो वहीं सपा की तरफ से धर्मेंद्र यादव ने नामांकन भरा। वहीं रामपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी और सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने पर्चा दाखिल किया.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर चुनावी जंग है। भले ही लोकसभा का उपचुनाव ही क्यों न हो, समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की तैयारी तगड़ी है। पहले रामपुर लोकसभा सीट की बात करते हैं। क्योंकि ये सीट दोनों पार्टियों के लिए बेहद अहम है, पहले आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा का नाम चल रहा था, लेकिन फिर सपा ने आसिम रजा को उम्मीदवार बना दिया है और वहीं बीजेपी से घनश्याम लोधी सियासी मैदान में हैं।
रामपुर और आजमगढ़ की सीट पर उपचुनाव होना है। इसके लिए आजमगढ़ से बीजेपी ने दिनेश यादव निरहुआ को मैदान में उतारा है। तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं और बहुजन समाज पार्टी ने गुड्डू जमाली को उतारा है। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी की रामपुर और आजमगढ़ में उपचुनाव की जंग में कौन किस पर कितना भारी पड़ता है।