उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही यूपी में चुनावी सियासत तेज हो गई है। वही, राजनीतिक पार्टियों के बीच वार पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है। इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होने स्वामी प्रसाद मौर्या पर निशाना साधते हुए कहा, कुछ दलबदलू नेता घूम रहे हैं। जो सपा को अंबेडकरवादी पार्टी बता रहे है।
बसपा सुप्रीमों ने आगे कहा, सपा एक दलित विरोधी पार्टी है। स्वामी प्रसाद बहुत सी पार्टी में रहे हैं। जब वो बीएसपी में थे तब जाकर उनकी किस्मत खुली थी। साथ ही उन्होने कहा, बीएसपी किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी।
बसपा प्रमुख ने सभी नेताओं,कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा, कोविड नियमों का पालन कर जन्मदिन मना रहे। जनकल्याणकारी दिवस के रूप में जन्मदिन मना रहे है। आज का दिन दलित कल्याण दिवस का है। मायावती ने कहा, हम हर वर्ग की भलाई के लिए सरकार चलाएंगे। बीएसपी दलितों के मुद्दे पर गंभीर है। 2007 की तरह फिर सत्ता में वापस आएंगे।
चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। इसी कड़ी में बसपा मायावती ने 53 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की। बसपा सुप्रीमों ने पहले चरण की सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर लिस्ट जारी की। देखें लिस्ट…
बीएसपी ने 53 प्रत्याशियों की सूची जारी की
पहले चरण के 53 प्रत्याशियों की सूची जारी की
कैराना राजेंद्र सिंह उपाध्याय,शामली बिजेंद्र मलिक
बुढ़ाना हाजी मो अनीस,चरथावल सलमान सईद
पुरकाजी सुरेंद्र पाल सिंह,मुजफ्फरनगर पुष्पा शंकर पाल
खतौली माजिद सिद्दीकी,मीरापुर मो सालिम प्रत्याशी
सिवालखास मुकर्रम अली, सरधना संजीव कुमार धामा
हस्तिनापुर संजीव कुमार जाटव,किठौर कुशल पाल
मेरठ कैंट अमित शर्मा,मेरठ दक्षिण कुंवर दिलशाद अली
छपरौली मो शाहीन चौधरी, बड़ौत अंकित शर्मा प्रत्याशी
लोनी हाजी आकिल चौधरी,मुरादनगर हाजी अय्यूब इदरीसी
गाजियाबाद सुरेश बंसल,मोदीनगर पूनम गर्ग प्रत्याशी
धौलाना वासिद प्रधान,हापुड़ मनीष कुमार सिंह प्रत्याशी
गढ़मुक्तेश्वर मो आरिफ, नोएडा कृपाशंकर शर्मा प्रत्याशी
दादरी मनवीर सिंह भाटी, जेवर नरेंद्र भाटी डाडा प्रत्याशी
सिकंदराबाद चौधरी मनवीर सिंह,स्याना सुनील भारद्वाज
अनूपशहर रामेश्वर सिंह लोधी,डिबाई करन पाल सिंह
शिकारपुर मो रफीक,खुर्जा विनोद कुमार जाट प्रत्याशी
खैर प्रेमपाल सिंह जाटव,बरौली नरेंद्र शर्मा बीएसपी प्रत्याशी
अतरौली से ओमवीर सिंह,छर्रा से तिलकराज यादव
कोल से मो बिलाल, अलीगढ़ से रजिया खान प्रत्याशी
इगलास से सुशील कुमार जाटव, छापा से सोनपाल सिंह
मांट से श्याम सुंदर शर्मा, गोवर्धन से राजकुमार रावत
मथुरा से जगजीत चौधरी, बलदेव से अशोक कुमार सुमन
एत्मादपुर सर्वेश बघेल,आगरा दक्षिण से रवि भारद्वाज
आगरा उत्तरी से मुरारी लाल गोयल बीएसपी प्रत्याशी
आगरा देहात से किरन प्रभा केसरी बीएसपी प्रत्याशी
फतेहपुर सीकरी से मुकेश राजपूत,खेरागढ़ से गंगाधर कुशवाहा
फतेहाबाद से शैलेंद्र प्रताप सिंह,बाह से नितिन वर्मा प्रत्याशी