उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश को लेकर लगाए जा रहे कयासों का दौर अब खत्म होने वाला है। बीजेपी उत्तर प्रदेश के नए अध्यक्ष का जल्द ही ऐलान करने वाली है। पिछले कुछ दिनों में बीजेपी ने उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष की रेस में बीएल वर्मा औऱ हरीश द्विवेदी आगे दिख हैं।
यूपी बीजेपी में नए अध्यक्ष का ऐलान होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आज जेपी नड्डा से मुलाकात भी की है। जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद कयासों का दौर और भी गर्म हो गया है।
सुब्रत पाठक भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में लगे हुए हैं। एक लॉबी विनोद सोनकर का भी नाम भी प्रदेश अध्यक्ष के लिए चला रही है। प्रदेश अध्यक्ष को लेकर विद्या सागर सोनकर ने भी जोर लगाया हुआ है। उत्तर प्रदेश बीजेपी को संगठन महामंत्री के बाद जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है। पार्टी आलाकमान में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज हो गई है।