UP BOARD EXAM 2022 : नकल माफियों पर रहेगी STF की नजर, पकड़े जाने पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई…

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिए सख्त उपाय किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। परीक्षा में अनियमितताओं को रोकने के लिए एलआईयू की भी मदद ली जाएगी सामूहिक नकल कराने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मिर्जापुर के विंध्याचल मंडल में 280 परीक्षा केंद्र बनाया गया है मंडल के भदोही, सोनभद्र और मिर्जापुर जिले में बोर्ड की परीक्षा के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता प्रसाद पाल ने बताया कि मंडल में 280 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराया जाएगा।

कौशांबी में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। 80 परीक्षा केंद्रों में लगभग 45000 परीक्षार्थी हाई स्कूल और इंटर के पेपर देंगे। नकल विहिन परिक्षा कराने के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 3 जोनल मजिस्ट्रेट 4 सचल दल नियुक्त किए गए हैं। यूपी सरकार नकल विहिन परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह तैयार है और प्रदेश भर में यूपी बोर्ड के सभी केंद्रों पर निगरानी के इंतजाम किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV