यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट हुआ घोषित,छात्राओं ने मारी बाजी, देखें टॉपरों की लिस्ट

उत्तर प्रदेश माध्यम शिक्षा बोर्ड ने आज हाईस्कूल के बाद इंटरमीडिएट का भी रिजल्ट जारी कर दिया। और इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस बार 85.33 प्रतिशत रहा। बता दे कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की निदेशक ने रिजल्ट घोषित किया और इस दौरान सचिव दिव्यकान्त शुक्ल भी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश माध्यम शिक्षा बोर्ड ने आज हाईस्कूल के बाद इंटरमीडिएट का भी रिजल्ट जारी कर दिया। और इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस बार 85.33 प्रतिशत रहा। बता दे कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की निदेशक ने रिजल्ट घोषित किया और इस दौरान सचिव दिव्यकान्त शुक्ल भी मौजूद रहे।

बता दे कि 12वीं की परीक्षा में भी छात्राओं ने बाजी मारी और परीक्षा में 90 प्रतिशत छात्राएं सफल रही है। वहीं इस परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.40% के साथ टॉप किया। जबकि प्रयागराज की अंशिका यादव दूसरे नंबर पर रही।

12वीं में 85.33 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास

12वीं की परीक्षा में भी छात्राओं ने मारी बाजी

12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत छात्राएं सफल

12वीं की परीक्षा में 81.21 प्रतिशत छात्र सफल

फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.40% के साथ टॉप किया

फतेहपुर की दिव्यांशी ने यूपी बोर्ड 12वीं में टॉप किया

प्रयागराज की अंशिका यादव दूसरे नंबर पर

बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह को भी दूसरा स्थान

फतेहपुर के बालकृष्ण को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला

कानपुर के प्रखर पाठक को चौथा स्थान मिला

प्रयागराज के इया मिश्रा को भी चौथा स्थान मिला

बाराबंकी के अभिमन्यू वर्मा को भी चौथा स्थान

प्रयागराज की आंचल यादव को भी चौथा स्थान मिला

मुरादाबाद के जितिन राज को 5वां स्थान मिला

लखनऊ की स्वाति गोस्वामी को भी 5वां स्थान

सुल्तानपुर की श्रेया सोनी को भी 5वां स्थान मिला

फतेहपुर की मुस्कान तिवारी को 6वां स्थान मिला

फतेहपुर की प्रिया को 12वीं में 6वां स्थान मिला

सुल्तानपुर के रिशू और बाराबंकी के प्रवीण को 6वां स्थान

गोंडा से मुस्कान शुक्ला को भी 6वां स्थान मिला

जालौन से श्रुति गुप्ता को 7वां स्थान मिला

प्रतापगढ़ से रवि प्रकाश मिश्रा को 8वां स्थान मिला

फतेहपुर से रजनीश को प्रदेश में 8वां स्थान मिला

गोंडा के शुभांकर तिवारी को भी 12वीं में 8वां स्थान

अलीगढ़ से शोभित वर्मा को 9वां स्थान मिला

रायबरेली की आस्था श्रीवास्तव को 9वां स्थान मिला

बांदा की स्नेहा भारद्वाज,प्रतापगढ़ की आस्था को 9वां स्थान

फतेहपुर के उत्कर्ष अवस्थी को यूपी में 9वां स्थान

अंबेडकरनगर के अभिनव द्विवेदी को भी 9वां स्थान

मुरादाबाद के संदीप तिवारी को 12वीं परीक्षा में 10वां स्थान

अंबेडकरनगर की आंचल यादव को भी 10वां स्थान

इंटरमीडिएट के 28 परीक्षार्थी टॉप 10 में शामिल

Koo App
उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं की परीक्षा परिणामों में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। यह आशा करता हूँ कि आप सभी आगामी कक्षाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपनी प्रतिभा और कठोर परिश्रम से सफलता प्राप्‍त करेंगे। साथ ही ऐसे विद्यार्थी, जो इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, वे हतोत्‍साहित न हों और एक बार पुनः प्रयास करें। #UPBoardresult2022 #UPBoardresult_2022 Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 18 June 2022

Related Articles

Back to top button