
प्रयागराज- यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 की परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन तय समय से पहले पूरा हो गया है. इसको लेकर 1 अप्रैल से पहले का समय निर्धारित हुआ था. मूल्यांकन का कार्य प्रदेश भर में 258 केंद्रों पर 18 मार्च को शुरू हुआ था. हाईस्कूल की लगभग 1.86 करोड़ और इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ कॉपियों को मिलाकर कुल 3.19 करोड़ कापियों का मूल्यांकन अब पूरा हो चुका है.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 31, 2023
➡हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा
➡निर्धारित तिथि 1 अप्रैल से एक दिन पहले पूरा हुआ मूल्यांकन
➡प्रदेश भर में 258 केंद्रों पर 18 मार्च से शुरू हुआ था मूल्यांकन
➡10वीं में 1.86 करोड़, 12वीं में 1.33 करोड़ कॉपियां जांची गई
➡कॉपियों के… pic.twitter.com/86RyANzVWF
कापियों के मूल्यांकन के लिए 1,43,933 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने पहली बार समय से पूर्व कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों पर सुचिता के लिए सीसीटीवी लगाए गए थे. जिसकी निगरानी जिला व राज्य मुख्यालय से की गई. उन्होंने बताया पहली बार परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया था.