यूपी : गांजा तस्कर को पकड़ने गई पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर से हमला, महिला सिपाही का सिर फटा, 3 पुलिसकर्मी घायल

फतेहपुर में थरियांव थाना क्षेत्र इलाके के मीरपुर गांव में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस के ऊपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में एक महिला कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। महिला कांस्टेबल के सिर पर काफी गंभीर चोट है। बता दें कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मीरपुर गांव के एक घर से अवैध तरीके से गांजे की बिक्री की जाती है। छापा मारने आरोपी के घर पहुंची पुलिस टीम पर अचानक से पथराव शुरू हो गया।

अचानक से हुए पथराव में पुलिस को समझ पाती कि उसके पहले कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई और मौके पर भगदड़ मच गई। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मौके से 5 किलो गांजा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

वहीं इस मामले में सीओ प्रगति यादव ने बताया की तस्कर की तलाश की जा रही है। जिन्होंने हमला किया उनपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे बताया है कि मीरपुर गांव में गांजा तस्कर राजीव सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की तलाश में रविवार दोपहर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह ने टीम के साथ दबिश दी।पुलिस को देख तस्कर लोहे की रॉड लेकर टीम की ओर दौड़ पड़ा। शोरशराबा होने पर राजीव के घर की महिलाएं भी बाहर निकलीं और पुलिस से भिड़ गईं। पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर से हमला से हमला कर दिया।

Related Articles

Back to top button