
लखनऊ. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर भाजपा में मंथन जारी है। समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी से पूर्व सांसद डिंपल यादव को प्रत्याशी घोषित किया। वहीं मैनपुरी उपचुनाव में प्रत्याशी के नाम पर भाजपा में जारी मंथन के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और अपर्णा यादव की मुलाकात से सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

मैनपुरी उपचुनाव के बीच सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की है। अपर्णा यादव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की है। अपर्णा यादव की यूपी बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलों का दौर शुरु हो गया है। क्योंकि भाजपा में मैनपुरी उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी है।
समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव की सीट पर डिंपल यादव को उम्मीदवार घोषित किया हैं। डिंपल यादव मैनपुरी से लोकसभा सीट पर उपचुनाव लड़ेंगी। बता दें, मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से रिक्त हुई है। डिंपल यादव 2012 और 2014 में कन्नौज सीट से सांसद रह चुकी हैं।