ELECTION RESULT: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत पहली बार लड़े थे विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी जीत हासिल की है. एक लाख दो हज़ार वोटों के भरी अन्तर से ये जीत योगी ने दर्ज़ की है. योगी आदित्यनाथ पहली बार अपने गृह जिला गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़े थे. जिसमे एक बड़ी जीत दर्ज़ कर उभरे हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी जीत हासिल की है. एक लाख दो हज़ार वोटों के भारी अन्तर से ये जीत योगी ने दर्ज़ की है. योगी आदित्यनाथ पहली बार अपने गृह जिला गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़े थे. जिसमे एक बड़ी जीत दर्ज़ कर उभरे हैं.


गोरखपुर की शहर विधान सभा सीट पर योगी आदित्यनाथ के सामने सपा ने सुभावती शुक्ल को अपना प्रत्यासी बनाया था. यहां पर आज़ाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आज़ाद योगी के सामने मैदान में थे.


बता दे कि योगी आदित्यनाथ यहा पर 1998 से लगातार सांसद का चुनाव जीतते आएं है, 2017 के विधान सभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश की कमान भाजपा ने मुख्यमंत्री की सौपी थी. इस बार के चुनाव में भाजपा पाहली बार योगी आदित्यनाथ को विधानसभा के मैदान में उतारा जहा पर उन्होंने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की है.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए तैयार है. भाजपा ने शुरूआती दौर की मतगणना में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 80 के दशक के बाद यह पहली बार हो रहा है जब यूपी की सत्ता में कोई एक राजनैतिक दल वापसी कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने एक रिकॉर्ड कायम किया है.

Related Articles

Back to top button