UP : पुलिस महकमे पर सीएम योगी हुए सख्त, बोले- जात पात में बंधकर न करें ट्रांसफर पोस्टिंग…

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉ एंड ऑर्डर पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने पुलिस कप्तानों से साफ कहा की जात पात के बंधन में बंधकर न करे ट्रांसफर पोस्टिंग। अमरोहा की तत्कालीन एसपी का उदाहरण भी उन्होंने समीक्षा बैठक में दिया। जहां एक ही जाति के थानेदारों को सबसे ज्यादा पोस्टिंग दी गई थीं। इस बैठक में DGP, ACS होम अवनीश अवस्थी, ADG एलओ प्रशांत कुमार, ACS सूचना नवनीत सहगल, सभी जिलों से DM,SSP, पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और IG समेत बड़े अफसरों विडिओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे।

विडिओ कॉन्फ्रेंस में सीएम ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक निर्देश। प्रयागराज सहित अन्य जिलों में घटी घटनाओं पर जताई नाराजगी। वारदातो पर लगाम लगाने के दिए निर्देश। प्रदेश में रमजान और ईद को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश।

लाउडस्पीकर उतरवाने की कार्यवाही पर अधिकारियों से लिया फीड बैक। प्रदेश में भाई चारा अमन चैन कायम रखने के निर्देश। कानून व्यवस्था को लेकर की गई सीएम की वीसी में सभी जिलों से जुड़े मंडलायुक्त, डीएम, एडीएम, सीडीओ , पुलिस कमिश्नर, एसएसपी, एसपी से किया सीएम ने संवाद। समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश। खास बात ये रही की वीसी में खुद सीएम ने थाना और सर्किल लेवल पर इंस्पेक्टर, एसओ और सीओ से की बात। हर हाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए गए निर्देश।

Related Articles

Back to top button