UP: CM योगी ने लखनऊवासियों को दी बड़ी सौगात, हजारों करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण, शिलान्यास

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊवासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने नगर विकास विभाग की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। सीएम योगी ने कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई है। साथ ही स्टेट अर्बन डिजिटल मिशन पुस्तक का विमोचन भी किया।

लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊवासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने नगर विकास विभाग की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। सीएम योगी ने कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई है। साथ ही स्टेट अर्बन डिजिटल मिशन पुस्तक का विमोचन भी किया। सीएम योगी ने कहा आज ईमानदारी-पारदर्शिता के साथ काम हो रहे है, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है, पीएम का संकल्प ही विकास है, बिना भेदभाव के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस दौरान सीएम योगी के साथ मंत्री एके शर्मा भी मौजूद रहे। बता दें, विशाखा सभागार में नगर विकास निदेशालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

लखनऊ में अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन के अंतर्गत लखनऊवासियों को बड़ी सौगात मिली है। सीएम योगी ने 3047 करोड़ की 272 परियोजनाओं का लोकार्पण किया और 5684 करोड़ की 1757 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।
सीएम योगी ने स्टेट अर्बन डिजिटल मिशन पुस्तक का विमोचन किया और गौशला वेबसाइट की भी शुरुआत की। इसके साथ ही सीएम योगी ने 5 आवास लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी। सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है, पीएम का संकल्प ही विकास है, भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संकल्प है। आज ईमानदारी-पारदर्शिता के साथ काम हो रहे है, बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश के विकास की यात्रा जारी है, यूपी देश में सबसे ज्यादा निकाय रखने वाला प्रदेश है, कोरोना काल में लोगों को मुफ्त राशन दिया, यूपी सरकार ने फ्री कोरोना टेस्ट,इलाज और टीके दिए। पाकिस्तान के लोग भूख से मर रहे हैं। ‘भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में अलग पहचान बना रहा है। ‘सफाई कर्मचारी को एक अच्छा मानदेय मिलना चाहिए। राज्य स्तर पर एक बोर्ड बनाया जाएगा। 100 ऐसी नगर पंचायत को हम चयनित करेंगे जिन्हें नगर बनाया जाएगा। बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। पिछड़े गांवो को आदर्श पंचायत बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button