उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। इस बीच यूपी में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर पहुंचे जहां उन्होने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। सीएम ने कहा, देश की वैक्सीन सबसे प्रभावी है।
सीएम योगी बोले, 25.34 करोड़ वैक्सीन डोज लगी हैं। 97% लोगों को फर्स्ट डोज लगी। 67% लोगों को दोनों डोज लगी है। 73% लोगों ने प्रिकॉशन डोज ली है। यूपी में कोरोना प्रबंधन सबसे बेहतर रहा है। कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच वैक्सीन है।
सीएम ने कहा, सेकेंड वेव में ऑक्सीजन क्राइसेस मिला था। आज हर जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। प्रदेश में 558 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए। प्रदेश में 551 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील है।