
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से राजधानी लखनऊ आएंगे। सीएम योगी आज कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सीएम नेचुरल फार्मिंग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे। इसके बाद पीडब्ल्यूडी की बैठक में शामिल होंगे। बता दें, सीएम योगी गोरखपुर के 3 दिवसीय दौरे पर थे। आज वह राजधानी लखनऊ आएँगे।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11.45 बजे गोरखपुर से लखनऊ पहुंचेंगे। यहां नेचुरल फार्मिंग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे। गृहमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। वहीं शाम 6 बजे सीएम योगी पीडब्ल्यूडी की बैठक में शामिल होंगे।
बता दें, सीएम योगी गोरखपुर के 3 दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान सीएम योगी ने नवरात्रि पूजा,कन्या पूजन और दशहरा के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वहीं बुधवार को गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचकर शेरनी के दो शावकों को दूध पिलाया था और उनका नामकरण किया था। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।