कोरोना प्रबंधन को लेकर यूपी सरकार ने जारी किए नए आदेश, कोविड सर्विलांस गतिविधियां होंगी तेज…

शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक, यूपी के सभी हवाई अड्डों पर कोविड की जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोविड सर्विलांस गतिविधियां बढ़ाई जाएंगी. शासन की तरफ से सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम को अलर्ट कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सरकार सतर्क हो चुकी है. BF-7 वैरिएंट से लड़ाई के लिए प्रदेश की योगी सरकार तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कोविड को लेकर यूपी सरकार ने नए आदेश जारी किए. शासन स्तर से कोरोना प्रबंधन को लेकर विस्तृत आदेश जारी कर दिए गए हैं. क्रिसमस डे और नए साल के आगमन को लेकर भी भीड़ आदि जुटने के लिहाज से सरकार ने तैयारी कर ली है.

प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार को रैपिड रिस्पांस टीम को अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए गए. इसके अलावा सरकार ने अफसरों को आदेश जारी किया है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आवश्यक कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए. शासन स्तर से जारी विस्तृत आदेश के क्रम में कोरोना सैंपलिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है.

कोरोना के नवीनतम वैरिएंट से प्रदेश में हालात सामान्य रहें, इस लिहाज से सरकार ने यूपी के स्वास्थ्य विभाग के लिए विस्तृत आदेश जारी किया है. इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. सभी मेडिकल कॉलेज और KGMU को कोविड के BF-7 वैरिएंट से लड़ाई के लिए हर तरह की तैयारी पूरी किये जाने के लिए कहा गया है.

शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक, यूपी के सभी हवाई अड्डों पर कोविड की जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोविड सर्विलांस गतिविधियां बढ़ाई जाएंगी. शासन की तरफ से सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम को अलर्ट कर दिया गया है.

प्रदेश की योगी सरकार की राज्य में कोरोना हालात पर लगातार पैनी नजर है. BF-7 वैरिएंट के संभावित संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सरकार अपनी रणनीति को नए शिरे लागू करने के मोड में है. इसी क्रम में शुक्रवार को यूपी सरकार द्वारा कोविड प्रबंधन की तैयारी के लिए विस्तृत आदेश जारी किए.

Related Articles

Back to top button
Live TV