
उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपराधियों का बोल बाला है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है की आए दिन कोई ना कोई घटना को अंजाम दे रहे है। प्रदेश में पुलिस प्रशासन का खौफ कम होता दिख रहा है।
प्रदेश में भले ही अपराधियों पर बुल्डोज़र चल रहा हो लकिन ऐसा लगता है कि अपराधियों पर इसका कोई भी असर नहीं दिख रहा है। जिसका ताजा उदहारण यूपी के मैनपुरी जिले में देखने को मिला। जहां पर दिनदहाड़े नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
पूरा मामला शहर कोतवाली के नगरिया चौराहे का है। जहां पर नवविवाहिता की गोली मारकर की हत्या कर दी गयी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद दबंगों ने कई राउंड घर में घुसकर फायरिंग भी की। फायरिंग में पति और सास भी घायल हुए। बीते 5 दिन पूर्व हुई थी नवविवाहिता की शादी।