UP : मिर्जापुर वेब सीरीज देख मुन्ना भैया व गुड्डू भैया बनने की चाहत ने पहुंचाया जेल…

उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से हाल ही में कुछ लड़के वेब सीरीज मिर्जापुर देखकर उन किरदारों के किरदार में घुसकर असल जिंदगी में जीना चाहते थे। उनकी इस चाहत ने उन्हें आज सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। कुछ समय पूर्व वायरल वीडियो की खबर भारत समाचार पर देखकर कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर द्वारा औरैया पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। जिस वीडियो को संज्ञान लेकर औरैया पुलिस द्वारा कुछ युवकों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद युवकों से पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन युवकों ने मिर्जापुर वेब सीरीज देखकर उनके किरदारों मुन्ना भैया वह गुड्डू भैया बहुत पसंद आए और वह लोग भी असल जिंदगी में इन्हीं किरदारों में घुसकर जीना चाहते थे। उसी दिन से इन लोगों ने अपराध की दुनिया में कदम रखा और लगातार पूरे जिले व आसपास के कई जिलों में अपनी धमक बनाने के लिए लोगों के साथ मारपीट वर रंगदारी मांगना अपना पेसा बना लिया।

लगातार शिकायतों के बाद कई मुकदमे भी इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुए कई मुकदमों में जमानत पर भी बाहर आए परंतु इस बार गिरफ्तारी के दौरान इन युवकों के पास से दो नाजायज पिस्टल वह 22 किलो गांजा बरामद हुआ है। यह सभी लोग गांजा का व्यापार कर आए हुए पैसों से असलहे खरीदने वह अपनी जरूरतों को पूरा करने का काम करते थे। और यह लोग आस पास ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को असलहा व वसूली का लालच देकर अपने ग्रुप में शामिल करते थे।

वही इसपर आईपीएस अभिषेक वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा मिर्ज़ापुर जैसी वेब सिरीज़ सिर्फ़ TV पर देखने में अच्छी लगती है इससे प्रेरित हो कर अपराध की दुनिया में कदम ना रखे।अपराधी को अंत में क़ानून के सामने झुकना ही पड़ता है। औरैया पुलिस द्वारा रंगदारी माँगने वाले गैंग को अरेस्ट किया गया जिनके पास से अवैध पिस्टल एवं मादक पदार्थ भी मिले। आगे उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बीच सड़क पर गुंडागर्दी कर अपना वर्चस्व बनाना चाहते थे अंत में सलाख़ों के पीछे जाना पड़ा याद रखे Real life और reel life में बहुत फ़र्क़ होता है क़ानून का सम्मान करे इससे खिलवाड़ ना करे ।

Related Articles

Back to top button