UP: मेरठ में चला योगी सरकार का हंटर, हाजी इकबाल की 10 करोड़ की दो कोठियां कुर्क

मेरठ. उत्तर प्रदेश में बाहुबली और बड़े अपराधियों पर योगी सरकार का हंटर जारी है। मेरठ के सोतीगंज का कबाड़ी हाजी इकबाल पर पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। चोरी लूट के वाहनों को काट और बेचकर अवैध तरीके से धन अर्जित कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। आज पुलिस ने हाजी इकबाल कबाड़ी की लगभग 10 करोड़ रु की दो कोठियां कुर्क की है। हाजी इकबाल और उसके बेटो पर मेरठ और दूसरे राज्यों में चोरी के वाहन खरीदने वाहन काटने व बेचने संबंधी 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाजी इकबाल गैंगस्टर के मुकदमे में फिलहाल जेल में बंद है।

मेरठ. उत्तर प्रदेश में बाहुबली और बड़े अपराधियों पर योगी सरकार का हंटर जारी है। मेरठ के सोतीगंज का कबाड़ी हाजी इकबाल पर पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। चोरी लूट के वाहनों को काट और बेचकर अवैध तरीके से धन अर्जित कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। आज पुलिस ने हाजी इकबाल कबाड़ी की लगभग 10 करोड़ रु की दो कोठियां कुर्क की है। हाजी इकबाल और उसके बेटो पर मेरठ और दूसरे राज्यों में चोरी के वाहन खरीदने वाहन काटने व बेचने संबंधी 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाजी इकबाल गैंगस्टर के मुकदमे में फिलहाल जेल में बंद है।

ये मामला मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के पटेल नगर इलाके का है। यहां करोड़ों की आलीशान कोठी कुख्यात वाहन चोर हाजी इकबाल और उसके तीनों बेटों की है। आपको बता दें इकबाल पिछले दो दशकों से वाहन चोरी करवा कर स्पेयर पार्ट्स बेचने का गोरखधंधा चला रहा था। सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं हाजी इकबाल के खिलाफ अन्य राज्यों में भी दर्जनों मुकदमे दर्ज है। लेकिन इस सब के बावजूद भी इकबाल का गोरख धंधा बदस्तूर जारी रहा वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही का हंटर चल रहा है जिसमें अब तक मन्नू कबाड़ी, हाजी गल्ला, राहुल काला समेत कई बड़े वाहन चोरों पर गैंगस्टर और कुर्की तक की कार्यवाही कर ली गई है।

इकबाल और उसके तीनों बेटों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत के बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आज हाजी इकबाल और उसके तीनों बेटों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और धारा 14a के तहत इनकी 10 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button