UP: मारपीट मामले में शिकायत करने थाने पहुंची बुजुर्ग महिला, पुलिस पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप…

महोबा में दबंगों द्वारा बुजुर्ग महिला सहित पूरे परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शिकायत करने पर महिला को दबंगों द्वारा धमकी दी जा रही हैं । पीड़िता ने जब थाने में शिकायत की तो कार्यवाही ना होने से पीड़िता एसपी की चौखट पर न्याय की गुहार लगाने को मजबूर हो गई बुजुर्ग महिला ने थाने में तैनात सिपाही पर ₹5000 मांगने का भी आरोप लगाया है ।

मामला महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली स्थित ग्राम सुगिरा का है जहां रहने वाले धर्मेंद्र ने आरोप लगाया है कि गांव के रहने वाले शिवम ने अकारण ही आकर मेरे ऊपर हमला कर दिया जब मैंने विरोध किया तो उसने मेरे परिवार के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और मेरे परिवार में महिलाओं के साथ भी मारपीट कर दी ।

मैंने जब कुलपहाड़ कोतवाली में शिकायत की तो पुलिस ने हमारी एक बार भी नहीं सुनी और थाने से भगा दिया । मेरी मां के शिकायत करने पर थाने में तैनात देवेंद्र नामक सिपाही ने कार्रवाई के नाम पर 5000 रुपए की मांग की । न्याय न मिलने की आस देखते हुए पीड़ित परिवार ने एसपी को एक लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button