
बीते दिन शुक्रवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की। ADR द्वारा जारी इस रिपोर्ट से पता चला है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में चुनाव लड़ने वाले 621 उम्मीदवारों में से 129 पर बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर आपराधिक मामले हैं। चुनावी हलफनामों के विश्लेषण पर आधारित ADR की रिपोर्ट में पाया गया कि 621 उम्मीदवारों में से 167 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के मतदान में शामिल 59 विधानसभा क्षेत्रों में से 29 निर्वाचन क्षेत्र चुनाव आयोग द्वारा अति संवेदनशील घोषित किये गए हैं। इन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले तीन या अधिक उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे चरण में चुनाव लड़ने वाले दो उम्मीदवारों पर बलात्कार के आरोप, पांच पर हत्या के आरोप और 11 पर ‘हत्या के प्रयास’ के आरोप हैं।
ADR रिपोर्ट बताती है कि कमोबेस सभी राजनैतिक दलों ने दागी और आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है। कांग्रेस ने चौथे चरण में 58 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है जिसमें से 22 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के 55 उम्मीदवारों में से 22, बहुजन समाज पार्टी के 59 में से 22, भाजपा के 57 में से 17 और आम आदमी पार्टी ने 45 में से 9 गंभीर आपराधिक आरोप वाले प्रत्याशियों को चौथे चरण के चुनावी दंगल में उतारा है।