UP Election: BJP की 24 सदस्यीय चुनाव कमेटी का ऐलान, CM Yogi, स्वतंत्रदेव सिंह समेत इन दिग्गजों को मिली जगह

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश भाजपा ने 24 सदस्यीय चुनाव कमेटी का ऐलान किया है। चुनाव कमेटी में सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत कई दिग्गजों को चुनाव समिति में शामिल किया गया है।

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश भाजपा ने 24 सदस्यीय चुनाव कमेटी का ऐलान किया है। चुनाव कमेटी में सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत कई दिग्गजों को चुनाव समिति में शामिल किया गया है।

Koo App
श्री राम वन गमन मार्ग के शिलान्यास के बाद अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीराम वन-गमन मार्ग के निर्माण से प्रयागराज- चित्रकूट और श्रृंगवेरपुर धाम जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल आपस में जुड़ेगें। संगम क्षेत्र में लगने वाले माघ मेला, कुम्भ, महाकुम्भ में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के आवागमन में सुविधा होगी। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के नये अवसरों का सृजन होगा। #RamVanGamanMarg2021 Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 5 Jan 2022

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की गई है। बीजेपी की 24 सदस्यीय चुनाव कमेटी का ऐलान किया गया है। चुनाव समिति में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल, बृजेश पाठक, सुरेश खन्ना, एसपी सिंह बघेल भी चुनाव कमेटी में शामिल किए गए हैं। वहीं समिति में राधामोहन सिंह, सुनील ओझा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV