UP ELection: BSP ने जारी की 53 प्रत्याशियों की नई लिस्ट, जानें किसे कहा से मिला टिकट…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। इस बीच यूपी में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बीएसपी ने प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में BSP ने 53 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। आइयें देखें किसे कहा से मिला टिकट…

  • BSP ने 53 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की
  • बीकेटी से सलाउद्दीन सिद्दीकी को टिकट
  • सरोजनी नगर से मो.जलीस खान को टिकट
  • लखनऊ पश्चिम से कायम रजा BSP प्रत्याशी
  • लखनऊ उत्तरी से मो.सरवर मलिक को टिकट
  • लखनऊ मध्य से आशीष चंद्रा श्रीवास्तव प्रत्याशी
  • लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिन्हा को टिकट
  • मलिहाबाद से जगदीश रावत BSP प्रत्याशी
  • मोहनलालगंज से देवेंद्र कुमार सरोज BSP प्रत्याशी
  • लखनऊ कैंट से अनिल पांडे बीएसपी प्रत्याशी
  • सवायजपुर से राहुल तिवारी बीएसपी प्रत्याशी
  • शाहाबाद से अहिबरन सिंह लोधी को टिकट
  • गोपामऊ से सर्वेश कुमार जनसेवा BSP प्रत्याशी
  • सांडी से कमल वर्मा को बीएसपी का टिकट
  • बिलग्राम मल्लावां से कृष्ण कुमार सिंह प्रत्याशी
  • बालामऊ से तिलकचंद्र राव बीएसपी प्रत्याशी
  • संडीला से अब्दुल मन्नान बीएसपी प्रत्याशी
  • बांगरमऊ से रामकिशोर पाल बीएसपी प्रत्याशी
  • सफीपुर से राजेंद्र गौतम,
  • मोहान से विजय चौधरी
  • उन्नाव से देवेंद्र सिंह,
  • भगवंतनगर से प्रेम सिंह
  • पुरवा से विनोद कुमार,
  • बछरावां से लाजवंती कुरील
  • हरीचंदपुर से शेर बहादुर लोधी,
  • रायबरेली से मो.अशरफ
  • सरेनी से ठाकुर प्रसाद यादव,
  • ऊंचाहार से अंजली मौर्य
  • तिंदवारी से जयराम सिंह,
  • बबेरु से रामसेवक शुक्ला
  • नरेनी से गयाचरण दिनकर
  • ,बांदा से धीरज प्रकाश
  • जहानाबाद से आदित्य पांडे,
  • बिंदकी से सुशील कुमार
  • फतेहपुर से अयुव अहमद,
  • अयाह शाह से चंदन सिंह
  • हुसैनगंज से फरीज अहमद,
  • खागा से दशरथलाल सरोज
  • बीसलपुर से अनीस खान,
  • पलिया से जाकिर हुसैन
  • निघासन से मनमोहन मौर्य,
  • गोला से शिखा वर्मा
  • श्रीनगर से मीरा बानो,
  • धौरहरा से आनंद मोहन त्रिवेदी
  • लखीमपुर से मोहन बाजपेई,
  • कस्ता से सरिता वर्मा
  • मोहम्मदी से सकील अहमद सिद्दीकी को टिकट
  • महोली से राजेंद्र वर्मा,
  • सीतापुर से खुर्शीद अंसारी
  • हरगांव से रानू चौधरी,
  • लहरपुर से मो.जुनैद अंसारी
  • बिसवां से हाशिम अली,
  • महमूदाबाद से मीसम रिजवी
  • मिश्रिख से श्याम किशोर बीएसपी के प्रत्याशी

Related Articles

Back to top button