यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक महीने से कम का वक्त बचा है। ऐसे में यूपी चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है। इसी कड़ी में आज बसपा सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आगरा में जनता को संबोधित करेंगी। बता दें, मायावती आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में मंडल स्तरीय चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।
बता दें, बीएसपी जिलाध्यक्ष धीरज बघेल ने जानकारी दी कि आज बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती आगरा के कोठी मीना बाजार में 11 बजे सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय जनसभा में प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आ रही हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ चुनावी जनसभा की जाएगी।